उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से निकलकर शोहरत और लग्ज़री की दुनिया में पहचान बनाने वाले चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी एक बार फिर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को उनके उन्नाव स्थित आवास पर करीब 12 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने संपत्ति से जुड़े कागजात, बैंक लेन-देन और डिजिटल उपकरणों की बारीकी से जांच की।
सूत्रों के अनुसार, ED की लगभग 16 सदस्यीय टीम ने अनुराग की आय के स्रोतों को खंगाला। हालांकि एजेंसी ने किसी जब्ती की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म से हुई करोड़ों की कमाई और उसके संभावित अवैध नेटवर्क से संबंधों की जांच की जा रही है। इससे पहले भी अक्टूबर में ED ने उनसे जुड़ा एक्शन लिया था।
बताया जाता है कि कुछ साल पहले तक साइकिल से स्कूल जाने वाले अनुराग की किस्मत तब बदली, जब उन्होंने दिल्ली जाकर फैंटेसी क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। शुरुआती दौर में कथित तौर पर उन्हें क्रिकेट सट्टेबाजों से जुड़े मामलों में नुकसान भी उठाना पड़ा, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। आज उनके यूट्यूब पर करीब 70 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
नवंबर में दुबई में आयोजित उनकी आलीशान शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। लग्ज़री क्रूज़ पर हुई इस शादी में फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी की चर्चा रही, वहीं गांव से रिश्तेदारों को दुबई बुलाने का खर्च भी उन्होंने खुद उठाया। उनके पास BMW और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी महंगी गाड़ियां होने की भी जानकारी सामने आई है।
अनुराग का नाम बीते समय में कई विवादों से भी जुड़ा रहा है। दिसंबर 2024 में उन्होंने कुख्यात गैंग से जान से मारने की धमकी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का दावा किया था। इसके अलावा हाल ही में उनके नाम पर पंजीकृत एक वाहन से जुड़े मारपीट के मामले में भी FIR दर्ज हुई है।
छापेमारी के वक्त अनुराग घर पर मौजूद नहीं थे और उनके दुबई में होने की बात कही जा रही है। अब ED उनकी विदेशी यात्राओं, संपत्तियों और कथित अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की भी जांच कर रही है। एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मामले में आगे और कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
0 टिप्पणियाँ