AI से बनी फर्जी पहचान, करोड़ों के टेंडर और गर्लफ्रेंड का खेल… गोरखपुर में ‘नकली IAS’ का हाई-प्रोफाइल ड्रामा उजागर
गोरखपुर पुलिस ने एक बड़े और चौंकाने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा किया है, जहां खुद को IAS अधिकारी बताकर करोड़ों का खेल खेलने वाला एक युवक गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने न सिर्फ सरकारी विभागों में फर्जी पहचान बनाकर करोड़ों रुपये के टेंडर हासिल करने का प्रयास किया, बल्कि AI तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी पहचान को भरोसेमंद दिखाने की भी कोशिश करता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के एक नहीं बल्कि चार गर्लफ्रेंड थीं, जिनमें से तीन ने उसके खिलाफ गर्भवती होने की शिकायत पुलिस को दी है। सभी को उसने खुद को ‘उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी’ बताकर ठगा था।
आरोपी ने 450 करोड़ रुपये के सरकारी टेंडर में 5 करोड़ की रिश्वत की पेशकश का भी प्रयास किया था। मामला तब खुला जब विभागीय अधिकारी उसकी पहचान को लेकर संदिग्ध हुए और सत्यापन करवाया गया। जांच में पता चला कि आरोपी न तो IAS है और न ही किसी सरकारी सेवा से जुड़ा है।
पुलिस ने उसके लैपटॉप और फोन से AI-जनरेटेड दस्तावेज़, फर्जी नियुक्ति पत्र, और कई महिलाओं को भेजे गए भ्रामक संदेश बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हाई-प्रोफाइल जीवनशैली दिखाकर महिलाओं और कारोबारी लोगों को निशाना बनाता था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का खेल नहीं, बल्कि एक बड़ा संगठित फर्जीवाड़ा हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ