मुंबई के मुलुंड इलाके में 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग से सोने की चेन और दो अंगूठियां मिली ₹2.24 लाख की ज्वेलरी ठग ली थी। पुलिस ने बताया कि पूरी चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली गई है।
घटना 2 दिसंबर को मुलुंड वेस्ट के जताशंकर दोसा रोड पर शाम 3:40 बजे से 4 बजे के बीच हुई, जब पीड़ित अपने निजी काम से बाहर निकले थे। इसी दौरान तीन अनजान लोग उनके पास आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनसे सोने के गहने उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच में इलाके के सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई। तकनीकी जांच के आधार पर पहला आरोपी तौफीक सिद्दीकी (41) को मीरा रोड से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों—साइमन गोंसाल्वेस (63) को वसई ईस्ट से और मोहम्मद सिद्दीकी (52) को कुरला ईस्ट से हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों के पास से बुजुर्ग के सभी सोने के गहने बरामद कर लिए गए हैं। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ