मुंबई में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने साल 2025 में ऐतिहासिक कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने इस साल कुल 1,645 किलो मादक पदार्थ जब्त कर नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। जब्त किए गए नशे में 1,340 किलो गांजा, 270 किलो मेफेड्रोन (एमडी), 11 किलो कोकीन और 24 किलो चरस शामिल हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्कर कानून की नजर से बचने के लिए नशे को कोड वर्ड में बेचते थे। एमडी के लिए “चाची” और “माधुरी” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि बातचीत में शक न हो।
नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अब तक की सबसे सख्त और व्यापक मुहिम चलाई है। इस दौरान 700 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स जब्त किए गए, जो एक साल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि 31 दिसंबर की पार्टियों में नशे की कोई जगह नहीं होगी।
लगातार हो रही कार्रवाई के चलते कई बड़े ड्रग माफिया मुंबई छोड़कर भाग चुके हैं। हालांकि खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि नशा छोटे-छोटे पेडलरों के जरिए सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है। इसी को रोकने के लिए पिछले एक महीने से विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 3,015 पुराने ड्रग अपराधियों को निगरानी में रखा है। साल 2025 में अब तक 1,372 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6,200 से ज्यादा नशा करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।
इतना ही नहीं, नशा बनाने वाली पांच अवैध फैक्ट्रियों का भी भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस की नजर 30 से ज्यादा संवेदनशील इलाकों पर है, जिनमें नाइटलाइफ हब, क्लब, पार्टी स्पॉट, तटीय क्षेत्र और प्रमुख हाईवे शामिल हैं।
नए साल की रात को लेकर विशेष टीमें तैनात की जाएंगी और गश्त और कड़ी की जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने साफ कहा,
“ड्रग्स को पार्टी सर्किट तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा। मुंबई में नशे के लिए जीरो टॉलरेंस है।”
यह सख्त अभियान यह सुनिश्चित करेगा कि मुंबईवासी नया साल सुरक्षित और नशामुक्त माहौल में मना सकें।
0 टिप्पणियाँ