Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

वडाला रेलवे पुलिस ने आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार, महिलाओं पर पत्थरबाजी का था आरोपी।



मुंबई। वडाला रोड रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वडाला सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो बार-बार स्थानीय ट्रेनों में महिला यात्रियों पर पत्थरबाजी कर दहशत फैलाता था। आरोपी की पहचान नौशाद अली अब्दुल वहीद शेख के रूप में हुई है।

यह मामला 22 सितंबर 2025 को दर्ज की गई शिकायत की जांच के दौरान उजागर हुआ। शिकायत रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत दर्ज की गई थी। गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर शेख को सिवरी रेलवे स्टेशन क्षेत्र से दबोचा गया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 26 सितंबर को रे रोड स्टेशन के पास उसने पनवेल जाने वाली लोकल ट्रेन की महिला डिब्बे पर पत्थर फेंके थे। वह सिग्नल के पास छिपकर बैठा था और मौका देखकर हमला किया। इससे पहले 22 सितंबर को भी उसने इसी स्थान पर महिलाओं के डिब्बे को निशाना बनाया था। जांच में यह भी सामने आया कि 18 सितंबर को सिवरी और वडाला के बीच उसने महिला डिब्बे पर हमला किया था।

शेख ने यह भी बताया कि करीब ढाई महीने पहले डर की वजह से उसने एक स्टील की कुर्सी का फ्रेम (जो ट्रेन में लाया जा रहा था) चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2023 और 2024 में भी उसके खिलाफ पत्थरबाजी और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) तोड़फोड़ के मामले दर्ज थे, जिनमें वह जेल भी जा चुका है।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 3 अक्टूबर को दोपहर 1:05 बजे शेख को रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के तहत औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ