Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

मंनखुर्द से अपहरण दो बच्चे सुरक्षित, आरोपी सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार।


मुंबई, 19 सितम्बर – मंनखुर्द इलाके से पांच दिन पहले लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में 55 वर्षीय आरोपी को औरंगाबाद (छत्रपती संभाजी नगर) से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी संतोष जाधव सुरक्षा गार्ड का काम करता है और कुछ दिनों से मंनखुर्द में अपने रिश्तेदारों के घर पर रह रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान पीड़ित परिवार से हुई और धीरे-धीरे उसने बच्चों से घनिष्ठता बढ़ा ली।

इस तरह अंजाम दिया अपहरण

15 सितम्बर की रात करीब 9.30 बजे जाधव बच्चों के घर पहुंचा। परिवार की बुजुर्ग महिला जमीना अयूब मंडल (50) ने उसे चाय और खाना खिलाया। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव (औरंगाबाद) जा रहा है और बच्चों को पटाखे दिलाने ले जा रहा है। परिवार को विश्वास में लेकर वह दोनों बच्चों – 5 वर्षीय लड़के और 8 वर्षीय लड़की – को साथ ले गया, लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आया।

परिजन पहले आसपास खोजबीन करते रहे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो दादी जमीना ने ट्रॉम्बे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की तगड़ी कार्रवाई

गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं। जांच में पता चला कि आरोपी बच्चों को औरंगाबाद लेकर गया है। दबाव बढ़ने पर जाधव ने 17 सितम्बर को दोनों बच्चों को वापस मुंबई लाकर घर के पास छोड़ दिया और दोबारा फरार हो गया।

आखिरकार पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए शुक्रवार को उसे औरंगाबाद से दबोच लिया और मुंबई लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस की ओर से बयान

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपी का कहना है कि वह बच्चों के बहुत करीब हो गया था, इसलिए उन्हें अपने गांव ले गया। असली कारण पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा।”

बच्चों की सकुशल वापसी से परिवार ने राहत की सांस ली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ