Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

ओशिवारा में सड़क पर वर्षाजल छोड़ने पर चांदीवाला डेवलपर्स पर एफआईआर।


मुंबई। स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) के डेवलपर चांदीवाला डेवलपर्स के खिलाफ ओशिवारा में सड़क पर बिना अनुमति वर्षाजल छोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

सड़क पर पानी छोड़ने से हुई क्षति

ब्रिहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 125 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 115 (a) और 117 के तहत केस दर्ज किया है।

बिना अनुमति वर्षाजल का निष्कासन

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, ओशिवारा उद्यान मार्ग स्थित पुनर्विकास परियोजना स्थल पर जमा पानी को डेवलपर ने डिवाटरिंग पंप से निकालकर सीधे सड़क पर बहा दिया। इस कार्य के लिए डेवलपर के पास कोई अनुमति नहीं थी।

बार-बार गड्ढों से परेशान नागरिक

ओशिवारा गार्डन, स्वामी विवेकानंद मार्ग (जोगेश्वरी पश्चिम) पर स्थित है। यहां सड़क के कंक्रीटीकरण का काम अक्टूबर 2025 से शुरू होना है। फिलहाल, इस वर्षा ऋतु में सड़क पर बार-बार गड्ढे बनते रहे, जिन्हें बीते 22 सितंबर तक चार से पाँच बार भरना पड़ा। जांच में सामने आया कि डेवलपर द्वारा छोड़ा गया वर्षाजल ही सड़क की बार-बार खराबी का कारण बन रहा था।

कार्रवाई तय

बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि डेवलपर ने परियोजना स्थल पर जमा पानी की निकासी के लिए आवश्यक प्रबंध नहीं किए और सीधे सड़क पर जल छोड़ा, जिससे नागरिकों को भारी असुविधा हुई। मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ