Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

वडाला स्टेशन पर मोबाइल टावर के विरोध में हंगामा, लोकल ट्रेन रोकी।


मुंबई : वडाला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एंटॉप हिल क्षेत्र की झुग्गियों के सैकड़ों लोग मोबाइल टावर लगाने के विरोध में रेलवे ट्रैक पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने हार्बर लाइन पर सीएसएमटी जाने वाली एक स्थानीय ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, झुग्गीवासियों का आरोप है कि उनके इलाके में मोबाइल टावर का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने विकिरण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरों को लेकर भी चिंता जताई।

प्रदर्शनकारियों ने टावर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। विरोध के चलते ट्रेन कुछ मिनटों तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटाकर ट्रैक खाली कराया। इसके बाद ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ