Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चंडीगढ़।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट, करनाल निवासी 26 वर्षीय विनय नरवाल के परिवार के लिए 50 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के किसी भी सदस्य को, उनकी इच्छा के अनुसार, सरकार की नीति के तहत नौकरी दिलाई जाएगी।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल वीरगति को प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री सैनी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को हर हाल में रविवार शाम तक राज्य छोड़ना होगा। चिकित्सा वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भी 29 अप्रैल तक प्रदेश से बाहर जाना अनिवार्य होगा। हालांकि, यह नियम लंबे अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा अथवा आधिकारिक वीजा धारकों पर लागू नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे 1157 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ