मुंबई। मुंबई जूनियर कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (एमजेसीटीए) ने सोमवार दोपहर वडाला स्थित एसआईडब्ल्यूएस कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया। संगठन का कहना है कि पिछले कई दिनों से उठाई जा रही शिक्षकों की समस्याओं का निपटारा अब तक नहीं हुआ है।
एमजेसीटीए के महासचिव प्रो. मुकुंद अंधालकर ने बताया कि शिक्षक बीते 20 दिनों से कक्षाओं में पढ़ाते समय और अन्य कार्यों के दौरान काले फीते बांधकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।
संगठन की मुख्य मांगें
संगठन ने जानकारी दी कि लगभग 150 से 200 शिक्षक इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं—
- चार शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति
- कक्षा 11 में फेल हुए 210 छात्रों को पास और प्रोन्नत किया जाए
- उप-प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई
- 22 सितंबर को शिक्षकों को जारी किए गए शो-कॉज नोटिस वापस लिए जाएं
उप-प्राचार्य का पक्ष
दूसरी ओर, उप-प्राचार्य ने शिक्षकों और संगठनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वे केवल कॉलेज परिसर में अनुशासन कायम रखने की कोशिश कर रही हैं। अपने बयान में उप-प्राचार्य ने कहा, “किसी भी संस्था की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए अनुशासन जरूरी है। मैंने वही किया है। लेकिन कुछ शिक्षक, विशेषकर एमजेसीटीओ से जुड़े लोग, इस अनुशासनात्मक रवैये से नाराज होकर मेरे खिलाफ माहौल बना रहे हैं।”
0 टिप्पणियाँ