Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

बच्चे की फेफड़ों से निकला LED बल्ब, तीन महीने से झेल रहा था खांसी और सांस की तकलीफ।


मुंबई। मुंबई में एक तीन साल के मासूम बच्चे के साथ ऐसा मामला सामने आया, जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया। बच्चा कई महीनों से लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ झेल रहा था। शुरुआत में इलाज के बावजूद जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो जांच में जो सामने आया उसने सबको हैरान कर दिया।

दरअसल, बच्चे ने खेल-खेल में एक खिलौना कार से निकला छोटा सा धातु का LED बल्ब निगल लिया था, जो उसके फेफड़ों में फंस गया। लगातार खांसी और सांस की समस्या की वजह यही बल्ब था।

शुरुआती दौर में डॉक्टरों को लगा कि बच्चे को निमोनिया है। लंबे समय तक एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद जब बच्चे का सीटी स्कैन किया गया तो फेफड़ों में धातु का टुकड़ा फंसा हुआ पाया गया।

कोल्हापुर में बच्चे की लचीली ब्रॉन्कोस्कोपी से बल्ब निकालने की कोशिश की गई, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। इसके बाद बच्चे को मुंबई के जसलोक अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम—डॉ. विमेश राजपूत और डॉ. दिव्य प्रभात ने बच्चे की थोरैकोटॉमी कर ऑपरेशन किया और LED बल्ब को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ