पालघर : पालघर पुलिस ने गुटखे की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 33 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तालासरी क्षेत्र में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर की गई।
सूचना के आधार पर 3 सितंबर को लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) और तालासरी पुलिस की संयुक्त टीम ने सुतरकर ओवरब्रिज के पास एक लाल रंग के आइशर टेम्पो को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में कोल्हापुर की दो कंपनियों के सामान के नाम पर छुपाकर ले जाए जा रहे सुगंधित तंबाकू और गुटखा उत्पाद मिले। बरामद माल की कीमत 20.96 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, टेम्पो समेत कुल जप्ती का मूल्य 32.96 लाख रुपये हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बालू किसन गंगवाणे (50), चालक, और राजू संजय कांबले (27), दोनों निवासी सांगली के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी 2023), खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा राज्यस्तरीय प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला तालासरी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
पालघर पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने आगामी गणेशोत्सव को देखते हुए जिले के सभी थानों और एलसीबी को अवैध धंधों पर सख्त कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ