Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

महाराष्ट्र में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी अब 8 सितंबर को, आरबीआई ने जारी किया नया आदेश।


मुंबई – महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ईद-ए-मिलाद की छुट्टी में बदलाव की घोषणा की है। पहले यह अवकाश 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे 8 सितंबर 2025 (सोमवार) को मान्य किया जाएगा।

दरअसल, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व है। इस दिन मुंबई और उपनगरों में गणेश विसर्जन की विशाल शोभायात्राएं निकलती हैं। भीड़ और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी की तारीख बदलने का निर्णय लिया।

वित्तीय बाजार रहेंगे बंद

आरबीआई ने स्पष्ट किया कि 5 सितंबर को सभी वित्तीय बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे। जबकि 8 सितंबर को सरकारी प्रतिभूति बाजार (Government Securities Market), विदेशी मुद्रा बाजार (Forex Market), मनी मार्केट और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स (Rupee Interest Rate Derivatives Market) बंद रहेंगे।

आरबीआई ने यह भी कहा कि 8 सितंबर को होने वाले सभी वित्तीय लेन-देन और निपटान अब 9 सितंबर (मंगलवार) को किए जाएंगे। इसमें 4 सितंबर को हुई भारत सरकार की प्रतिभूति नीलामी का निपटान भी शामिल है।

SDF और MSF पर असर

लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) की सुविधाएं नई छुट्टी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी। यानी 5 सितंबर को जमा किए गए सभी SDF और MSF बोली आवेदन अगले दिन स्वतः रिवर्स हो जाएंगे।

 इस तरह, महाराष्ट्र में ईद-ए-मिलाद की सरकारी छुट्टी अब 8 सितंबर को होगी, जबकि वित्तीय लेन-देन और निपटान की प्रक्रिया 9 सितंबर को संपन्न होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ