Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

मुलुंड में एटीएम फ्रॉड: स्किमिंग डिवाइस लगाकर उड़ाए 16 हजार रुपये।


मुंबई, 
मुलुंड (पश्चिम) के आरएचबी रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम से ग्राहकों के खाते से ₹16,000 की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि शातिर ठगों ने एटीएम मशीन पर धातु जैसी एक पट्टीनुमा डिवाइस लगाई थी, जिसके जरिए ग्राहकों द्वारा निकाली गई नकदी को रोक लिया जाता था। बाद में आरोपी एटीएम पर लौटकर वही नकदी लेकर फरार हो जाते थे।

शिकायत से खुला मामला

यूको बैंक मुलुंड शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अभिजीत विनोद मुखर्जी (34) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 16 सितम्बर को बैंक के एटीएम प्रबंधन सेल को एक ग्राहक की ईमेल शिकायत मिली थी कि उसने 13 सितम्बर को ₹10,000 निकालने की कोशिश की, लेकिन नकदी न मिलने के बावजूद रकम खाते से कट गई।

बैंक ने तुरंत उठाया कदम

शिकायत मिलते ही बैंक ने संबंधित एटीएम को बंद कर दिया और पिछले पांच दिनों के लेन-देन की जांच की। जांच में दो और ग्राहकों के साथ 14 और 16 सितम्बर को इसी तरह का फ्रॉड सामने आया। इन दोनों मामलों में ₹6,000 की राशि निकासी के रूप में दर्ज हुई, लेकिन ग्राहकों को नकदी नहीं मिली। सिस्टम में “कैश नॉट पिक्ड” लिखा गया था, जबकि बाद में उसी ट्रांजैक्शन आईडी पर “प्रीवियस कैश रिमूव्ड” दिखाई दिया।

सीसीटीवी फुटेज में खुली पोल

जब बैंक अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो सच्चाई सामने आ गई। वीडियो में एक संदिग्ध व्यक्ति एटीएम के कैश डिस्पेंसर पर धातु जैसी पट्टी लगाता दिखा। ग्राहकों के एटीएम से जाने के बाद वही व्यक्ति लौटकर नकदी निकाल लेता था। फुटेज में एक अन्य अज्ञात शख्स की भी संलिप्तता नज़र आई है।

पुलिस जांच जारी

घटना का खुलासा होते ही मुलुंड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ