Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

धारावी में डायलिसिस सेंटर फिर शुरू, पीपीपी मॉडल के तहत मरीजों को राहत।


मुंबई : लंबे समय से बंद पड़े धारावी स्थित लोकनेते एकनाथराव गायकवाड़ अर्बन हेल्थ सेंटर (छोटा सायन अस्पताल) का डायलिसिस सेंटर अब एक बार फिर मरीजों के लिए खोल दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर पुनः शुरू किया है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) से जुड़े मरीजों और पीले व नारंगी राशन कार्डधारकों के लिए डायलिसिस पूरी तरह मुफ्त रहेगा। वहीं जिन मरीजों के पास सरकारी स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें प्रत्येक डायलिसिस सत्र के लिए 1,000 रुपये शुल्क देना होगा।

संचालन निजी संस्था को सौंपा

सायन अस्पताल के अंतर्गत आने वाले इस केंद्र के संचालन के लिए हाल ही में निविदा निकाली गई थी। अब इसे एक निजी संस्था को सौंपा गया है। अगले दस वर्षों तक यहां डॉक्टरों की उपलब्धता सायन अस्पताल सुनिश्चित करेगा, जबकि प्रशासनिक और परिचालन संबंधी खर्च निजी संस्था उठाएगी।

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सुविधा

केंद्र में कुल 12 डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। इनमें से 9 मशीनें नियमित मरीजों के लिए और 3 मशीनें गंभीर रोगियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

पांच और अस्पतालों में जल्द शुरू होगी सेवा

बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जल्द ही नगर निगम के पांच और अस्पतालों में भी पीपीपी मॉडल के तहत डायलिसिस केंद्र शुरू किए जाएंगे। इनमें बोरीवली (पूर्व) का क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले अस्पताल, बोरीवली (पश्चिम) का हरिलाल भगवती अस्पताल, मुलुंड (पश्चिम) का एम.टी. अग्रवाल अस्पताल, कांदिवली (पश्चिम) का भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल और घाटकोपर (पूर्व) का सेठ वी.सी. गांधी एवं एम.ए. वोरा (राजावाड़ी) अस्पताल शामिल हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ