Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मुंबई : गणेशोत्सव 2025 के सार्वजनिक आयोजन की सुरक्षा व समन्वय बैठक आयोजित।


मुंबई, 23 अगस्त 2025: आगामी गणेशोत्सव 2025 के अवसर पर शहर में उत्साह और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए परिमंडल-6 अंतर्गत होने वाले सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों और सरकारी यंत्रणाओं के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक सोमवार, 23 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे साखरखेळन ऑडिटोरियम, आर्य भट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बाजूला, सोमैया कैंपस, विद्याविहार, घाटकोपर पूर्व, मुंबई में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस आयुक्त डॉ. महेश पाटिल ने की। बैठक में महानगरपालिका परिमंडल-5 के उप आयुक्त श्री शीरसागर, एम पूर्व विभाग के अधिकारी श्री उज्जवल इंगोले, श्री निकाल्जे, मनपा एल विभाग के श्री देशमुख, अदानी गुप्ते इंजीनियर श्री नेरूळकर, अग्निशमन दल अधिकारी श्री कराककर और परिमंडल-6 अंतर्गत सभी सहायक पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक (जनसंपर्क), सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा विभिन्न सार्वजनिक मंडलों के 450 से 500 पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत महाराष्ट्र गीता के साथ की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। परिमंडल-6, चेंबूर, मुंबई के पुलिस उप आयुक्त श्री समीर शेख ने सुरक्षा विभाग की ओर से “जागृत मुंबईकर” कार्यक्रम के तहत सुरक्षाकर्मी और आयोजकों को सुरक्षा निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में गणेश मंडलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने अडचणी और समस्याओं का समाधान साझा किया। उपस्थिति अधिकारियों ने आग्नेयशमन दल और मनपा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की अड़चनों को समय पर निस्तारित करें।

श्री समीर शेख ने गणेशोत्सव के दौरान सार्वजनिक मंडलों की जिम्मेदारी निभाने और पुलिस दल के सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक के अध्यक्ष डॉ. महेश पाटिल ने कानून का पालन करते हुए उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आह्वान किया और सुरक्षा हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

चेंबूर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त श्री ठोळके ने उपस्थित अधिकारियों और बैठक में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ