मुंबई के Byculla इलाके में रहने वाले 49 वर्षीय वॉटर सप्लायर को एक सुनियोजित सेक्सटॉर्शन स्कैम का शिकार बनाया गया, जिसमें साइबर अपराधियों ने उन्हें अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर ₹1.28 लाख वसूल लिए। बायकुला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर के अनुसार, यह घटना 11 जुलाई की रात करीब 11 बजे शुरू हुई जब पीड़ित को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल उठाते ही स्क्रीन पर एक निर्वस्त्र महिला दिखाई दी, जिसे देखकर पीड़ित ने कॉल तुरंत काट दिया।
अगले दिन सुबह उसे ‘विकास’ नामक एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने बताया कि उस महिला ने वीडियो रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है। वीडियो हटवाने के नाम पर उसने ₹36,500 की मांग की, जिसे पीड़ित ने डर के चलते PhonePe के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया।
इसके बाद ठग ने दोबारा कॉल कर ₹61,500 और मांगे, जो पीड़ित ने एक दोस्त से उधार लेकर चुका दिए। तीसरी कॉल में एक अन्य व्यक्ति ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर गिरफ्तारी की धमकी दी और IMPS से ₹30,000 और ऐंठ लिए।
जब आरोपियों ने पीड़ित से उसके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी, तो उसे शक हुआ और उसने सवाल पूछे। जवाब टालमटोल वाले मिलने पर कॉल काट दी गई। इसके बाद पीड़ित ने Byculla पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अब आरोपियों के डिजिटल ट्रेल को ट्रेस कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
Tags
मुंबई