Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी 10 करोड़ की मांग।




एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की मांगा।


मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीपी नेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि जीशान सिद्दीकी का अंजाम उनके पिता की तरह ही किया जाएगा।


ईमेल में जीशान से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि हर छह घंटे में ऐसा ही एक ईमेल भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले बांद्रा पूर्व के निर्मल नगर इलाके में जीशान सिद्दीकी के पिता, वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उनके पार्टी कार्यालय के बाहर घात लगाकर हमला किया था।

जैसे ही बाबा सिद्दीकी ऑफिस पहुंचे, हमलावर दौड़ते हुए आए और उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। उन्हें दो से तीन गोलियां लगी थीं, जिनमें एक गोली सीने में लगी थी। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फिलहाल पुलिस इस नई धमकी की गंभीरता से जांच कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ