Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

कॉलेज के छात्रों पर हमला: लड़कियों से दोस्ती करना पड़ा महंगा, चार युवक गिरफ्तार।


मुंबई, 
बोरीवली इलाके में दो कॉलेज छात्रों को लड़कियों से दोस्ती करना इतना भारी पड़ा कि उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा। पुलिस ने बताया कि चार युवकों ने 17 वर्षीय दोनों छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों में से एक लड़की का भाई भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र अपनी दो सहपाठी छात्राओं से अक्सर व्हाट्सऐप पर बातचीत करते थे और कॉलेज के पास कंदर्पाड़ा इलाके में मिलते-जुलते थे। इसी दौरान उनकी जान-पहचान कुछ स्थानीय युवकों से भी हो गई।

पिछले हफ्ते, जब दोनों छात्र कॉलेज के पास अपनी सहपाठियों से बात कर रहे थे, तभी लड़की के भाई और उसके एक साथी ने उन्हें बहाने से बोरीवली स्थित एक बगीचे में बुलाया। वहां पहले से ही दो अन्य युवक मौजूद थे। चारों ने मिलकर छात्रों को धमकाया और बांस की छड़ी, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में आरोपियों को दहिसर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं – अर्हन खान, अरमान खान, हरमीन यादव और समीर शाह।

फिलहाल चारों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और आगे की जांच जारी है।(Pti)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ