Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गणेशोत्सव से पहले BMC की सख़्त चेतावनी।


कमज़ोर पुलों पर जुलूस और भीड़ पूरी तरह प्रतिबंधित

मुंबई : गणेशोत्सव की तैयारी के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने लगातार छठे साल शहरवासियों को सख़्त चेतावनी जारी की है। बीएमसी ने 12 पुलों को संरचनात्मक रूप से कमज़ोर बताते हुए स्पष्ट किया है कि इन पुलों पर भारी वाहन, भीड़, संगीत, लाउडस्पीकर या नृत्य बिल्कुल भी अनुमति नहीं होगी। ये सभी पुल रेलवे लाइनों के ऊपर बने हैं और किसी भी तरह का अतिरिक्त दबाव इनकी सुरक्षा के लिए ख़तरा बन सकता है।

27 अगस्त से 6 सितंबर तक रहेगी कड़ी निगरानी

मुंबई में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक 10 दिनों का गणेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु जुलूस और विसर्जन में शामिल होंगे। बीएमसी ने कहा कि श्रद्धालु इन पुलों को केवल तेज़ी से पार करें और किसी भी स्थिति में बीच पुल पर रुककर उत्सव न मनाएँ। पुलिस बल जुलूस के समय मौके पर मौजूद रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

किन पुलों पर लगे प्रतिबंध

बीएमसी ब्रिज विभाग के अनुसार, करी रोड स्टेशन ब्रिज, साने गुरुजी मार्ग (आर्थर रोड) ब्रिज, चिंचपोकली रेलवे स्टेशन ब्रिज और बायकुला का पी.एस. मंडलिक ब्रिज जैसे ढांचों पर 16 टन से ज़्यादा भार सहने की क्षमता नहीं है। यहाँ गाड़ियाँ, पैदल यात्री या जुलूस किसी भी हालत में लंबे समय तक रुक नहीं सकते।

केंद्रीय रेलवे मार्ग पर प्रभावित पुलों में घाटकोपर, करी रोड, आर्थर रोड (साने गुरुजी मार्ग), चिंचपोकली, बायकुला और सैंडहर्स्ट रोड ब्रिज शामिल हैं। वहीं पश्चिमी रेलवे लाइन पर मरीन लाइन्स, फ्रेंच ब्रिज (ग्रांट रोड–चर्नी रोड), कैनेडी ब्रिज (ग्रांट रोड–चर्नी रोड), फॉकलैंड ब्रिज (ग्रांट रोड–मुंबई सेंट्रल), महालक्ष्मी स्टेशन ब्रिज, प्रभादेवी–कैरोल ब्रिज और दादर का लोकमान्य तिलक रेलवे ओवर ब्रिज सूची में हैं।

मरम्मत कार्य जारी, नागरिकों से सहयोग की अपील

बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) से पुलों का ज़िम्मा लेने के बाद, वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI) ने इनका निरीक्षण किया। रिपोर्ट में तत्काल और छोटे पैमाने की मरम्मत की सिफ़ारिश की गई। इसके बाद टेंडर जारी कर मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है। जब तक काम पूरा नहीं होता, तब तक सभी नागरिकों को नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

नगर निगम ने कहा, “पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर यह क़दम उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। शहरवासियों से अनुरोध है कि प्रशासन का साथ दें और सुरक्षित तरीके से गणेशोत्सव का आनंद लें।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ