पुणे समेत मुंबई में लगातार मध्यम से भारी बारिश हो रही है। प्रशासन ने लोगों से केवल ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। इसके बावजूद बारिश का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में युवा घाटियों और किलों की ओर रुख कर रहे हैं। पुणे के मशहूर सिंहगढ़ किले पर भी सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है।
इसी बीच बुधवार को यहां एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय गौतम गायकवाड़ नाम का युवक तानाजी कड़ा से गहरी खाई में गिरकर लापता हो गया है। गौतम मूल रूप से सतारा जिले के फळटण का रहने वाला था और फिलहाल हैदराबाद में रहता था।
बुधवार (20 तारीख) दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ सिंहगढ़ किले पर घूमने पहुंचा था। शाम करीब साढ़े चार बजे सभी दोस्त तानाजी कड़ा क्षेत्र में पहुंचे। इसी दौरान गौतम अपने दोस्तों से थोड़ी दूरी पर चला गया और फिर अचानक गायब हो गया। काफी देर तक वापस न आने पर दोस्तों ने तलाश शुरू की तो उन्हें वहां उसकी चप्पलें मिलीं, लेकिन गौतम का कोई सुराग नहीं लगा। अंततः रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही हवेली पुलिस और आपत्ती व्यवस्थापन दल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। घना कोहरा, तेज हवा और बारिश की वजह से बुधवार रात 11 बजे तक सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह 6 बजे दोबारा खोजबीन शुरू की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था।
सिंहगढ़ किले पर पहले भी इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश और धुंध के दौरान खास सावधानी बरतें और जोखिम भरे स्थानों पर न जाएं।
0 टिप्पणियाँ