मुंबई। दादर टीटी सर्कल (खोड़ादाद सर्कल) और बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर बढ़ते ट्रैफिक और फुटपाथ पर दौड़ते दोपहिया वाहनों को रोकने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को इस क्षेत्र में चार पुलिसकर्मियों को खासतौर पर तैनात किया गया ताकि कोई भी बाइक सवार फुटपाथ पर चढ़कर तेज़ी से न भाग सके।
उधर, एल्फिंस्टन ब्रिज के बंद रहने से रोज़ाना भारी जाम की स्थिति बन रही है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक संभालने हेतु दस अतिरिक्त जवानों को लगाया है।
ट्रैफिक पुलिस के मातुंगा डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार, 15 से 18 सितंबर के बीच कुल 180 बाइक सवारों पर चालान काटा गया है। ये वे लोग थे जो फुटपाथ पर वाहन चला रहे थे या अन्य यातायात नियम तोड़ रहे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फुटपाथ पर वाहन दौड़ाना केवल नियम तोड़ना ही नहीं बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। उन्होंने कहा, “समस्या केवल चालान काटने से हल नहीं होगी। सड़क और फुटपाथ की डिज़ाइन में बदलाव और भौतिक रुकावटें (जैसे बैरिकेड या बोलार्ड) लगाना भी ज़रूरी है।”
इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम को बीएमसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि फुटपाथ के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर ज़िग-ज़ैग बोलार्ड लगाए जाएं, ताकि बाइक सवार आसानी से फुटपाथ पर न चढ़ सकें।
0 टिप्पणियाँ