Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

दिल्ली के लाल क़िले में जैन महापर्व के दौरान चोरी: 1.5 करोड़ के सोने के कलश बरामद, आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार।


दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से भुषण वर्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर लाल किले में आयोजित जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो सोने के ‘कलश’ और अन्य कीमती सामान चोरी करने का आरोप है। चोरी की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी भुषण वर्मा को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, जिसमें वह लगभग 760 ग्राम वजन का सोने का ‘झरी’ और एक 115 ग्राम सोने का ‘झरी’, जिसमें हीरे, पन्ने और रुबी जड़े थे, चुराते हुए नजर आया।

यह घटना 3 सितंबर को लाल किले के 15 अगस्त पार्क में आयोजित ‘दस्लक्षण महापर्व’ के दौरान हुई। यह 10 दिन का धार्मिक उत्सव 28 अगस्त से शुरू हुआ था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्मा ने धोती-कुर्ता पहनकर भक्तों में मिलकर चोरी की। वह जैन समुदाय से नहीं है और उस पर कई अन्य पुलिस मामले भी दर्ज हैं।

चोरी गए कलश और अन्य कीमती वस्तुएं व्यापारी सुधीर जैन की थीं, जो रोज़ाना इन्हें पूजा के लिए लाते थे। सुधीर जैन ने कहा, “गहने सिर्फ़ शोभा के लिए थे। लेकिन कलश हमारे धार्मिक और भावनात्मक महत्व से जुड़े हैं। इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती।”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ