Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गोडान एक्सप्रेस में करोड़ों की तंबाकू तस्करी का पर्दाफाश, सेंट्रल रेलवे की बड़ी कार्रवाई।


मुंबई: सेंट्रल रेलवे की सतर्कता टीम ने रेलवे के पार्सल बुकिंग सिस्टम के जरिए प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की अवैध ढुलाई का भंडाफोड़ किया है। टीम ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना और कई दिनों तक चली निगरानी के बाद की।

लक्ष्य बनाकर की गई कार्रवाई

13 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या 11056 गोंडा–एलटीटी गोडान एक्सप्रेस से पहुंची एक खेप को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। सतर्कता टीम और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही मौजूद थे।

जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गोंडा से एलटीटी भेजे गए एक पार्सल पर ध्यान केंद्रित किया। मौके पर मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक और आरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में 10 पैकेज खोले गए।

564 किलो तंबाकू जब्त

जांच में पैकेजों से सुगंधित चबाने वाला तंबाकू, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद हुए। इनका कुल वजन 564 किलोग्राम और बाजार मूल्य लगभग ₹6 लाख आंका गया।

आरपीएफ को सौंपा मामला

पूरी खेप को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंप दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे पार्सल के जरिए प्रतिबंधित वस्तुओं की ढुलाई पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ