Ticker

6/recent/ticker-posts

Top ad

Responsive Advertisement

व्हाट्सऐप पर भेजे गए फर्जी ऐप से कार ड्राइवर 1.95 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार।


मुंबई, जोगेश्वरी (पश्चिम):
जोगेश्वरी पश्चिम के गुलशन नगर निवासी 35 वर्षीय कार ड्राइवर को व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए भेजे गए एक फर्जी मोबाइल एप डाउनलोड करना भारी पड़ गया। ठगों ने उनके बैंक खाते से 1.95 लाख रुपये उड़ा लिए।

पीड़ित शख्स, शोएब मोहम्मद ग़ुलाम हुसैन शेख ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की सुबह करीब 9.30 बजे उनके मोबाइल पर लगातार तीन संदिग्ध डेबिट मैसेज आए। इनमें क्रमशः 59,935 रुपये, 99,000 रुपये और 37,000 रुपये की निकासी दर्ज थी।

घबराए शेख ने तुरंत बैंक से संपर्क कर खाता ब्लॉक करवाया और ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट लेकर पुलिस थाने पहुंचे। जांच के दौरान उनके मोबाइल में ‘ट्रैफिक चालान ऐप’ नाम का एक छुपा हुआ एप मिला।

शेख को तब याद आया कि 21 अगस्त को अफताब आलम नामक व्यक्ति ने ‘नेरल वागनी बदलापुर’ नामक व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह एप शेयर किया था, जिसे उन्होंने बिना शक किए इंस्टॉल कर लिया था। पुलिस को आशंका है कि इसी ऐप के जरिए ठगों ने उनकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स तक पहुंच बनाई और पैसे निकाल लिए।

पीड़ित ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ओशिवारा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) (छलपूर्वक प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 319(3) (धोखाधड़ी) सहित, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66C (पहचान चोरी) और 66D (कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से छलपूर्वक प्रतिरूपण) के तहत दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस अफताब आलम की भूमिका और अन्य अज्ञात लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ