Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मुंबई में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला: दूध मंगाने के चक्कर में महिला के खातों से उड़ाए 18.5 लाख रुपये।


मुंबई, 16 अगस्त (पीटीआई) – मुंबई के वडाला इलाके में रहने वाली 71 वर्षीय महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। महिला ने ऑनलाइन दूध मंगाने की कोशिश की और साइबर ठगों ने उनके तीनों बैंक खातों से कुल 18.5 लाख रुपये उड़ा लिए।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 4 अगस्त को हुई, जब महिला को खुद को दूध सप्लाई कंपनी का कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम दीपक बताया और महिला को एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा। फोन पर बातचीत करीब एक घंटे तक चली, जिसके दौरान ठग ने महिला से कई निजी जानकारियां निकलवा लीं।

अगले दिन उसी शख्स ने दोबारा महिला को फोन किया और और भी जानकारी हासिल की। इसके बाद महिला के बैंक खातों से धीरे-धीरे रकम निकाली गई।

कुछ दिनों बाद जब महिला नियमित काम से बैंक पहुंची, तो उन्हें पता चला कि उनके एक खाते से 1.7 लाख रुपये गायब हैं। बाद में जांच करने पर सामने आया कि बाकी दो खातों से भी पैसे साफ हो चुके हैं।

इस तरह महिला के तीनों खातों से कुल 18.5 लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला के फोन को हैक कर लिया था और वहीं से बैंकिंग डिटेल्स चुराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठग को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ