Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का भंडाफोड़, एअर इंडिया का क्रू मेंबर गिरफ्तार।


मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एअर इंडिया की न्यूयॉर्क से आने वाली फ्लाइट AI-116 से पहुंचे एक पुरुष क्रू मेंबर को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

क्या था मामला?
शुरुआती जांच में क्रू मेंबर के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन गहन पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने माना कि उसने विदेशी सोने की सिल्लियों को एक पाउच में काली टेप से लपेटकर एयरपोर्ट के बैगेज सर्विस एरिया में छिपा दिया था। उसने यह काम उस दौरान किया जब उसका ब्रीथ एनालाइज़र टेस्ट चल रहा था।

DRI अधिकारियों ने तुरंत उस स्थान पर तलाशी ली, जहां से 1,373 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया गया। इसकी बाजार में कीमत लगभग 1.42 करोड़ रुपये आंकी गई है।

तस्करी रैकेट का पर्दाफाश
पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की है। जांच को आगे बढ़ाते हुए DRI ने तस्करी रैकेट के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो एयरलाइन स्टाफ को तस्करी के लिए भर्ती करता था। मास्टरमाइंड ने भी कबूल किया है कि वह कई बार एयरलाइन कर्मचारियों के जरिए तस्करी करवा चुका है।

न्यायिक हिरासत और जांच जारी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कस्टम्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल DRI इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है।

  • दिसंबर 2024 में चेन्नई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक केबिन क्रू को 1.7 किलो सोने की तस्करी में पकड़ा गया था।
  • वहीं, मई 2024 में कन्नूर एयरपोर्ट पर एक एअर होस्टेस सुरभी खातून को गिरफ्तार किया गया था, जिसने लगभग 960 ग्राम सोना अपने शरीर के अंदर रेक्टम में छिपाकर लाने की कोशिश की थी।

एअरलाइन स्टाफ द्वारा तस्करी की घटनाएं एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ऐसे मामलों से एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था और विमानन क्षेत्र की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ