Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मुंबई में कोविड के मामले फिर बढ़े, जून में रोजाना औसतन 27 मरीज मिल रहे।


मुंबई: मानसून के साथ-साथ इस बार मुंबई में कोविड संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। जून के पहले 15 दिनों में शहर में औसतन हर दिन 27 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि मई में यह संख्या औसतन 14 प्रतिदिन थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को कोविड के 22 नए मामले सामने आए।

जनवरी से अप्रैल तक संक्रमण की गति धीमी थी – जनवरी और फरवरी में सिर्फ 1-1 केस मिले थे, मार्च में कोई केस नहीं और अप्रैल में केवल 4 संक्रमित मिले थे। लेकिन मई में अचानक 435 मामले सामने आए और जून के अब तक के 15 दिनों में 410 नए केस मिल चुके हैं। यानी इस साल अब तक मुंबई में कुल 851 कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

अस्पताल में भर्ती की ज़रूरत नहीं, पर सतर्कता ज़रूरी

अभी तक कोविड से मुंबई में 5 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इनमें से सभी मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। केईएम अस्पताल के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. तुषार बंडगर ने बताया कि डायबिटीज़ जैसे रोगों से जूझ रहे लोगों में इम्युनिटी पहले ही कमज़ोर होती है, ऐसे में उन्हें कोविड या अन्य वायरल संक्रमण का खतरा अधिक होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि सालाना वैक्सीनेशन ज़रूरी है, ताकि संक्रमण गंभीर न हो।

बॉम्बे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशन डॉ. गौतम भंसाली ने कहा कि "कोविड मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी ज़रूर हुई है, लेकिन घबराने की बात नहीं है, क्योंकि अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। कई मामलों में यह संक्रमण संयोग से जाँच में पकड़ा जा रहा है, खासकर उन लोगों में जो अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं और बुखार आने पर कोविड टेस्ट करवा रहे हैं।"

डॉक्टरों की सलाह: सतर्क रहें, मास्क पहनें

डॉक्टरों ने इम्युनिटी कमज़ोर लोगों, विशेषकर कैंसर, डायबिटीज, डायलिसिस पर रहने वालों से अपील की है कि वे बाहर के खाने, ठंडे पेयों और भीड़-भाड़ से बचें। अगर किसी को सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं, तो मास्क पहनें और डॉक्टर से संपर्क करें। जब तक पूरी तरह ठीक न हों, सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।

राज्य में 2000 से ज़्यादा संक्रमित, 540 ऐक्टिव केस

रविवार को महाराष्ट्र में 40 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। पूरे राज्य में अब तक कुल 21,456 लोगों की जांच हुई है, जिनमें से 2007 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1439 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और फिलहाल राज्य में 540 ऐक्टिव मरीज हैं

स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव केसों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश भी जारी किया है। फिलहाल मुंबई में कोविड के नए सब-वेरिएंट्स — XFG, LF.7 और NB.1.8.1 — की भी पहचान की जा चुकी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ