Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हेडलाइन: त्राल एनकाउंटर में पहलगाम हमले के दोषी आतंकी आसिफ शेख मारा गया, सेना का बड़ा एक्शन जारी ।


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। ताजा जानकारी के मुताबिक, त्राल के नादिर गांव में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए आतंकियों में एक का नाम आसिफ अहमद शेख है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए 26 निहत्थे हिंदुओं के नरसंहार में शामिल था।

हालांकि, सेना और सरकार की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ये वही आतंकी हैं, जिनके नाम सेना ने पहलगाम हमले के बाद जारी की गई 14 आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे।

मुठभेड़ में मारे गए अन्य दो आतंकियों की पहचान आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। तीनों आतंकवादी पुलवामा जिले के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

इससे पहले, शोपियां जिले में भी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया था। उनमें एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई थी, जो शोपियां के ही चोटिपोरा हीरपोरा गांव का रहने वाला था।

सेना का यह ऑपरेशन पहलगाम हमले के बाद चलाए जा रहे व्यापक सर्च और एनकाउंटर अभियान का हिस्सा है। इससे पहले सेना ने हमले में शामिल माने जा रहे आतंकियों आदिल हुसैन और आसिफ शेख के घरों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ यह एक के बाद एक सटीक कार्रवाइयाँ दिखा रही हैं कि सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं और आतंकी साजिशों को जड़ से खत्म करने के मिशन पर डटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ