Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रायपुर। साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, "ऑपरेशन साइबर शील्ड" में दो आरोपी गिरफ्तार।



रायपुर साइबर रेंज पुलिस ने "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते खुलवाने और उनका संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल यादव (27), निवासी जौनपुर (उत्तर प्रदेश) और काजल यादव (28), निवासी भाटापारा (बलौदा बाजार) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, राहुल यादव ने फेसबुक के माध्यम से पहले काजल से दोस्ती की और फिर उसे भी इस ठगी के जाल में शामिल कर लिया। दोनों मिलकर इस साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने लगभग 3 करोड़ रुपये की रकम विभिन्न फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर की है। कोतवाली थाने में इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस की शुरुआती कार्रवाई में यह भी सामने आया है कि दोनों ने मिलकर 19 लाख रुपये की ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे। राहुल यादव चेन्नई, अहमदाबाद और जालना (महाराष्ट्र) में रहकर इन म्यूल खातों का संचालन करता था और ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करता था।

बताया जा रहा है कि प्रत्येक ट्रांजैक्शन के बदले आरोपियों को 15 प्रतिशत कमीशन मिलता था। राहुल भोपाल में बैठे एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में था, जिसके कहने पर वह यह काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद राहुल ने काजल को "घर बैठे पैसे कमाने" का झांसा देकर इस ठगी में शामिल किया। शुरुआत में उसे सिर्फ खाते में पैसे ट्रांसफर करने और कमीशन लेने का काम सौंपा गया, लेकिन बाद में वह पूरी तरह से इस गिरोह का हिस्सा बन गई।

पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस साइबर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ